चितौड़गढ़ का किला: राजपूत शौर्य और साहस की कहानी
चितौड़गढ़ का किला: राजपूत शौर्य और साहस की कहानी राजपूत शौर्य और साहस की कहानी चितौड़गढ़ का किला परिचय : राजस्थान, भारत में स्थित चित्तौड़गढ़ किला भारतीय ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का एक अद्वितीय स्थल है। यहाँ की शानदारी और इतिहासिक महत्व को देखने के लिए एक छवि है। चित्तौड़गढ़ का किला भारत का सबसे विशाल किला है । यह एक विश्व विरासत स्थल है। चित्तौड़ मेवाड़ की राजधानी थी । यह इतिहास की सबसे खूनी लड़ाईयों का गवाह है। चित्तौड़ के किले को 21 जून, 2013 में युनेस्को विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया। चित्तौड़ किले को राजस्थान का गौरव एवं राजस्थान के सभी दुुर्गों का सिरमौर भी कहते हैं | दिलचस्प बात यह भी है कि चित्तौड़गढ़ के इस विशाल किले का निर्माण किसने और कब करवाया था इस बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं है। इस बारे में इतिहासकारों के मतों में भी अंतर है। कुछ इतिहासकारों (Historians) का कहना है कि चित्तौड़गढ़ के इस किले को मौर्यवंशी राजा